रविवार 11 जनवरी 2026 - 13:16
ईरानी पार्लीयामेंट "अमेरिका मुर्दाबाद" और "इजराइल मुर्दाबाद" के नारो से गूंज उठी

हौज़ा / ईरान मे जारी अशांति और बीते आतंवादी उपायो के जिस मे कई पुलिस कर्मी शहीद हुए, पार्लीयामेंट मे ईरानी चीफ़ जस्टिस के भाषण के दौरान पार्लीयामेंट के सदस्यो ने अमेरिका मुर्दाबाद और इजराइल मुर्दाबाद के गगन भेदी नारे लगाए जिससे पूरा पार्लीयामेंट गूंज उठी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान मे जारी अशांति और बीते आतंवादी उपायो के जिस मे कई पुलिस कर्मी शहीद हुए, पार्लीयामेंट मे ईरानी चीफ़ जस्टिस के भाषण के दौरान पार्लीयामेंट के सदस्यो ने अमेरिका मुर्दाबाद और इजराइल मुर्दाबाद, अल्लाहो अकबर अल्लाहो अकबर, हम अहले कूफा नही है जो अली को अकेला छोड़ दे, खून की हर बूंद सुप्रीम लीडर के नाम कुर्बान है, मुनाफ़िक़ पर लानत जैसे गगन भेदी नारे लगाए जिससे पार्लीयामेंट गूंज उठी।

ज्ञात हो कि ईरान मे महंगाई के कारण विरोध प्रदर्शन जारी है अभी तक इन प्रदर्शनो से गल़त लाभ उठाते हुए इजराइल और अमेरिकी एजेंटो ने दुकानो को नुक़सान पहुचाने और पुलिस कर्मी को टारगेट करने का सिलसिला जारी रखा है और कई पुलिस कर्मीयो को शहीद कर दिया है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha